---Advertisement---

गायत्री नगर के मार्ग पैदल चलने लायक भी नही

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

गायत्री नगर के मार्ग पैदल चलने लायक भी नही
दलदल में तब्दील सड़क मार्ग, बारिस के दिन बच्चे भी परेषान, ठेकेदार पर अधिकारी नही बना रहे दबाव
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 साई कालेज के समीप गायत्री नगर के सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बारिस के समय बच्चे भी कीचड़ से लथपथ होकर पैदल जाने को मजबूर हैं। मोहल्ल वासियों का आरोप है कि सिवरेज लाईन के ठेकेदार ने सड़क को तहस नहस कर दिया हैं। जिसके चलते बारिस के दिनों में मुष्किलो का सामना करना पड़ता है।
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 गायत्री नगर मार्ग के घरो में पैदल पहुच जाना खतरे से खाली नही है। आलम यह है कि पूरी डब्ल्यूबीएम सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसके चलते बाईक सवार चालक भी आयें दिन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे है। यह समस्या बारिस के दिनों में सबसे ज्यादा है। गायत्री नगर के रहवासियों ने बताया है कि अप्रैल महीने में सीवरेज के ठेकेदार ने पाईप लाईन सीवरेज के लिए सड़क को खोदा था। सीवरेज का कार्य पूर्ण करने के बाद सड़क को पुरानी स्थिति में लाने के लिए केवल जेसीबी मषीन खड़ाकर फोटो सेसन करा चलता बना और अब यह सड़क बारिस के समय कीचड़ का रूप धारण कर ली है जिससे पैदल भी चलना नामुमकिन है। रहवासियों मे से जयप्रकाष मिश्रा, राजलाल सिंह एडवोकेट, साजीवाल विष्वास सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि सड़को दुर्दषा सीवरेज ठेकेदार ने ननि के अधिकारियों से सांठगांठ कर किया है। जिसके चलते सड़को की यह दुर्दषा हुई है। आगे कहा कि इस संबंध में कई बार ननि के अधिकारियो एवं पार्षद का भी ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी है। बल्कि बर्षात के दिनों में सड़क बद से बदतर हालत में पहुच गई है। यहा के रहवासियों ने महापौर, निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये सड़क का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment