खोखवा एवं आमापड़री गांव में डायरिया का प्रकोप
चितरंगी तहसील क्षेत्र के आमापड़री एवं खोखवा गांव में डायरिया का प्रकोप धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। डायरिया के पीड़ित मरीजों का इलाज चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। आमापड़री में अभी एक ही महिला डायरिया से बीमार है। जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से चितरंगी सीएससी भेजा गया।
गौरतलब है कि चितरंगी तहसील क्षेत्र के विजयपुर गांव में डायरिया का प्रकोप जहां शुरू है। वही आमापड़री में भी बीमारी पहुंचने लगी है। जानकारी के अनुसार रामकली पति नर्मदा केवट उम्र 35 वर्ष डायरिया से पीड़ित होने पर उपचार के लिए एम्बुलेंस वाहन 108 के माध्यम से चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वही खोखवा गांव में भी कई लोगों के बीमार होने की भी जानकारी मिली है। जिनका उपचार चितरंगी सीएससी में चल रहा है।
खोखवा एवं आमापड़री गांव में डायरिया का प्रकोप
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com