---Advertisement---

खनहना से चोरी हुआ ट्रक

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

खनहना से चोरी गया ट्रक बरामद, चोर गिरफ्तार

बिहार गई मोरवा पुलिस टीम ने ट्रक किया बरामद

बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र के खनहना में खड़े ट्रक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया, वही इस अपराध में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी अनुसार बीते 2 जुलाई को दुल्लापाथर निवासी फरियादी जितेंद्र मौर्य ने मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई की खनहना में उसके चालक ने उसका ट्रक क्रमांक HR 55AC 3386 रोड के किनारे खड़ा कर खाना खाने चला गया था। वापस आकर देखा तो ट्रक वहां से गायब था। उसने बताया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा ट्रक चोरी करके ले गया है। इस घटना पर मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे की मार्गदर्शन में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्र. 546/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसकी तलाश में एक टीम बिहार राज्य भेजी गई। वहीं तफ्तीश के दौरान पता चला कि ट्रक को हाथीनाला के पास देखा गया है। जिस पर तत्काला टीम रवाना कर आरोपी को ट्रक के साथ धरदबोचा गया। पुलिस की पूछ‌ताछ में आरोपी अखिलेश उराव उर्फ भीम पिता राजेश उराव साकिन रोहतक बिहार हालमुकाम खनहना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बुधवार को मोरवा पुलिस ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी चालक ने पूछताछ में इस चोरी में अन्य लोगो के साथ होता भी बताया है, जिसे पकड़ने की कवायत जारी है।

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुमत, अर्जुन सिंह, आरक्षक नीरज यादव, अमित द्विवेदी शामिल थे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment