---Advertisement---

कोतवाली पुलिस ने लूट के 04 आरोपियो को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा लूट, चोरी नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधियों व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम को थाना बैढन के अप.क्र. 975/24 धारा 309(6) बीएनएस के 04 अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

जानकारी अनुसार बीते शनिवार शाम को फरियादी जग नारायण सिह पिता छोटकू सिह उम्र 35 वर्ष सा. सपहा थाना चादँनी बिहारपुर जिला सूरजपुर छ.ग. ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने घर सपहा से सुबह अपनी मोटर सायकल से रिलायस शासन पावर कम्पनी में काम से आया था। काम करने के बाद शासन से बैढन करीबन आते समय करीबन 3 बजे राम लीला मैदान के पास प्लाजा के पीछे गनियारी पहुचा तभी पेशाब करने के लिए रोड के किनारे मोटर सायकल खडी किया व जैसे ही चलने लगा तभी बलियरी तरफ से चार अज्ञात व्यक्ति आये और हाथ मुक्का से मारने लगे तथा उठाकर जमीन मे पटक दिये और चारो लोग मिलकर पैंट की जेब मे रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 16 हजार रूपये का तथा जेब मे रखे 2000 रूपये लूटकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment