केन्द्रीय मंत्री श्री पह्रलाद जोशी ने सब्सिडीयुक्त 60 रूपये प्रति किलो कीमत पर टमाटर बिक्री को हरी झंडी दिखाई
तीन केन्द्रों से टमाटर की खरीद की गई, मूल्य स्थिरीकरण कोष का उपयोग नहीं किया गयाः श्री जोशीउपभोक्ता मामले विभाग के तहत इन प्रयासों से अगले कुछ दिन में टमाटर के दाम स्थिर करने में मदद मिलेगीः श्री जोशी
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने आज यहां 60 रूपये किलो कीमत पर टमाटर बिक्री की शुरूआत की। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संध लिमिटेड (एनसीसीएफ) की वैन सब्सिडीयुक्त दर पर यह टमाटर उपलब्ध करायेंगी। इनकी बिक्री दिल्ली के साथ साथ नोएडा और गुरूग्राम में भी की जायेगी। केन्द्र ने खुदरा बाजार में टमाटर की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिये बाजार हस्तक्षेप की यह पहल की है।