केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल ने थीम “एडवांटेज भारत: भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे भारतीय रसायन एवं पेट्रोरसायन” के साथ इंडिया केम के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया
इंडिया केम 2024 की थीम “एडवांटेज भारत: भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे भारतीय रसायन एवं पेट्रोरसायन”, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन के साथ पूरी तरह मेल खाती है: श्री जगत प्रकाश नड्डा
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि सरकार इस सेक्टर को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक नीतिगत युक्तियां प्रस्तुत करेगी
निवेश-अनुकूल सुधारों पर स्पष्ट फोकस के साथ, नीतिगत बाधाओं को दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: सुश्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में इंडिया केम के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया, जिसकी थीम ” एडवांटेज भारत: भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे भारतीय रसायन एवं पेट्रोरसायन” थी। श्री नड्डा ने इंडिया केम के 13वें संस्करण के लिए विवरणिका भी लॉन्च किया। इस अवसर पर रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा भी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और रसायन एवं पेट्रोरसायन क्षेत्र के उद्योग प्रतिनिधि के साथ उपस्थित थीं।