असंगठित कार्डधारियों के पढ़ने वाले छात्रों को नहीं लौटाई गई फीस
स्कूल से निकालने की दे रहा धमकी, अभिभावकों में प्राचार्य के कार्यप्रणाली को लेकर बढ़ रहा आक्र ोश, शा.उ.मा. वि. सरई का मामला
जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई में पदस्थ प्राचार्य ने असंगठित कार्डधारियों के पढ़ रहे बच्चों का पूर्व वर्ष में जमा शुल्क को वापसी नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है।
गौरतलब यह है कि मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत विभिन्न तरह के लाभ दिया जा रहा है। जिसमें इसी योजना के तहत पढ़ने वाले छात्रों को शासन ने फीस माफ करने का प्रवधान भी रखा गया है। लेकिन इसके बावजूद भी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई के प्राचार्य ने श्रमिक कार्डधारी बच्चों का पूर्व वर्ष में जमा शुल्क को आज तक पुरे बच्चों को वापस नहीं किया गया है। वहीं जब छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने प्राचार्य से फीस वापसी की बात की गई तो छात्रों को फेल करने एवं उन्हें स्कूल से निकालने का धमकी दी जाती है। जिससे छात्र उक्त मामले को अपने मन में ही रो रहे हैं।
असंगठित कार्डधारियों के पढ़ने वाले छात्रों को नहीं लौटाई गई फीस
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com