---Advertisement---

अव्यवस्थाओं में घिरे कस्तुरबा बालिका छात्रावास

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

अव्यवस्थाओं में घिरे कस्तुरबा बालिका छात्रावास
छात्रावास भवनों के मरम्मत कार्य कराने के चक्कर में छात्राओं को उठानी पड़ रही तरह-तरह की परेशानी
जिले के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास से जुड़े बलियरी, बरका, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बालिका छात्रावास पड़री, गोड़बहरा एवं बगैया के भवन का मरम्मत कार्य करीब चार महीने के पूर्व से आरंभ है। लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण न होने पर छात्रावासों के बार्डनों ने संचालन करने में असर्मथता जाहिर कर डीपीसी को भी लिखित तौर पर अवगत करा चुकी है।
दरअसल जिले के कस्तुरबा गांधी आवासीय छात्रावास बलियरी के साथ-साथ बालिका छात्रावास गोड़बहरा, पड़री, बरका एवं बगैया के छात्रावास भवन का मरम्मत कार्य करीब चार महीने पूर्व सहायक यंत्री पहुंच कर एक संविदाकार के माध्यम से भवनों को तोड़फोड़ कराकर कार्य शुरू करा दिया। लेकिन संविदाकार ने भवन के कीचन, टॉयलेट,फर्स, बिजली तार बोर्ड, बॉथरूम, हॉल एवं कमरों के फर्स को तोड़फोड़ कर आधा अधूरा कार्यकर क छुए की गति से करने लगा। जिसके चलते बालिका आवासीय छात्रावासों में अव्यवस्थाएं ही फै ल गई। सवाल उठाया जा रहा है कि छात्रावास के भवन का मरम्मत किस मध्य से हो रहा है। एनओसी किसने दिया और इसका टेंडर कहा हैं। इसका आज तक पता नही चल पाया है। इधर छात्रावासों का कार्य अधूरा होने पर छात्रावासों के बार्डन ने अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याएं लिखित तौर पर देकर डीपीसी को अवगत करा दी है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment