अपनी बेटी से दुराचार के मामले में फरार कलयुगी पिता को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्षेत्र से फरार होने की थी योजना, पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप से पकड़ा
रिश्तों को शर्मसार कर अपनी बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले कलयुगी पुत्र को मोरवा पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद कल उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी अनुसार अपनी 12 वर्षीय नाबालिका पुत्री से दुराचारी को अंजाम देने वाले सौतेले पिता मोहम्मद आलम खान निवासी आदर्श गंगा स्कूल के समीप मढौली को मोरवा पुलिस ने मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि कल उसकी 12 वर्षीय नाबालिक बेटी ने अपनी मां के साथ आकर थाने में अपने पिता के विरुद्ध तहरीर दर्ज कराई थी की उसके पिता ने देर रात उससे दुष्कर्म किया है, वहीं किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा आरोपी पिता के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 65(2), 351(3) एवं पोस्को एक्ट की धारा 5, 6 के तहत मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया था।