हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय
श्रावण पुरूषोत्तम मास के प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में पूजा पाठ करने श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब,महिला शिव भक्तों ने की पूजा अर्चना
श्रावण पुरूषोत्तम मास के प्रथम सोमवार को शिवालय में आज हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ के जयकारे एवं उद्घोष से समूचे शिवालय परिसर गूंज उठे। वहीं शिवभक्तों ने विधिवत भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर माथा टेककर परिवारजनों के कुशलक्षेम के लिए आशीर्वाद मांगा।
दरअसल सोमवार की सुबह से ही बैढ़न शिवधाम मंदिर, ननि कॉलोनी माजनमोड़ शिवमंदिर, प्राचीन एवं प्रसिद्ध शिव मंदिर पचौर, एनटीपीसी विन्ध्यनगर सहित समूचे ऊर्जाधानी के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। अलसुबह से ही भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लग गयी थी। शिवभक्त बेल पत्र, मदार, धतुरा, शमी, कनैल सहित अन्य फूल लेकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए पूरे परिवार एवं देश के लिए मन्नते मांगी। वहीं श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में शिवधाम मंदिर वैढ़न में मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पं.डॉ.एनपी मिश्र के सानिध्य में अनेकानेक भक्तजनों द्वारा भूतभावन भोलेनाथ महामृत्युंजय भगवान की पूजा अर्चना एवं कई भक्त जनों द्वारा रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। शिवभक्तों ने शिवालयों के साथ-साथ अपने घरों में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कर महामृत्युंजय जप एवं रूद्राभिषेक जप, मानस, भजन-कीर्तन करने में जुटे हुए हैं।
हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com