---Advertisement---

सिंगाही गांव में डायरियां का प्रकोप, एक वृद्ध की मौत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगाही गांव में डायरियां का प्रकोप, एक वृद्ध की मौत
आधा दर्जन से ऊपर लोग संक्रमित, जनपद सदस्य के प्रयास से लगा मेडिकल कै ंप, सिंगाही पहुंचे क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर व सीएमएचओ
जिले के जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत सिंगाही में बीती दिवस डायरियां के प्रकोप से एक वृद्ध की मौत हो गई है। वही आधा दर्जन से ऊपर लोग संक्रमण के शिकार हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। वही घटना की खबर जैसे ही क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र मेश्राम, जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति को लगी तो उक्त सूचना कलेक्टर को दी गई। जहां मौके पर क लेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. एनके जैन स्वास्थ्य टीम लेकर पहुंच गए। संक्रमित मरीजों का इलाज कैंप लगाकर किया जा रहा है।
बताया जाता है कि बैढ़न के ग्राम पंचायत सिगाही में डायरियां एवं संक्रमण बीमारी की जानकारी जैसे ही कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान मे प्राप्त हुई। कलेक्टर ने तत्काल देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम के साथ संयुक्त रूप से संबंधित ग्राम का भ्रमण कर चिकित्सा दलों के द्वारा आवश्यक दवाईयां मुहैया कराया जाकर लोगों को तत्काल संबंधित बीमारी से राहत प्रदान कराई गई। विदित हो कि ग्राम पंचायत सिंगाही में कुछ व्यक्ति डायरियां से संक्रमित होने की जानकारी कलेक्टर को प्राप्त हुई। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित ग्राम में दो दिवसीय मेडिकल कैंम्प आयोजित करवाकर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को आवश्यक दवाईयां मुहैया कराई गई। वही विधायक श्री मेश्राम एवं कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा ग्रामीणों से रूबरू होकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर ग्रामीणों को संक्रमित बिमारियों के प्रति रोकथाम के लिए जागरूक किया। साथ पूर्ण विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन के द्वारा बिमारियों के रोकथाम के लिए सदैव तत्पर है। इस तरह की स्थिति होने पर अपना सर्म्पूण इलाज कराना आवश्यक है ताकि इस तरह की संक्रमित बिमारियां आम जनो में न फैल सके। वही विधायक श्री मेश्राम के द्वारा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को साफ सफाई बनाये रखने के साथ साथ शुुद्ध पेयजल पीने के लिए प्रेरित किये। एवं इस आशय का विश्वास दिलायें कि स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं हर ग्रामीण तक पहुंचाई जायेंगी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment