व्यवसायिक प्लाजा के दुकानों को खाली करने नोटिस जारी
ननि उपायुक्त ने दुकानदारों को जारी किया नोटिस
गनियारी व्यवसायिक प्लाजा के जर्जर दुकानों को शीघ्र खाली करने के लिए कलेक्टर, एसपी एवं आयुक्त के निर्देश पर उपायुक्त आरपी बैस ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि गनियारी व्यवसायिक प्लाजा जर्जर हालत में है। उसे खाली करने के लगातार चार दिनों से ननि का दौरा कवायदे की जा रही है। लेकिन व्यापारी भी दुकानों को खाली करने के एवज में वैकल्पिक व्यवस्था व मोहलत के साथ सिफ्ट करने के लिए खर्च सहित अन्य मांग रख रहे हैं। सभी मांगे लिखित में होना चाहिए। ऐसी मांगे संयुक्त व्यापारी मण्डल की है। वही प्लाजा की नाजुक हालत देख निगमायुक्त डीके शर्मा के निर्देश पर उपायुक्तने जीतेन्द्र सिंह सहित 39 दुकानदारों को जिन्हें टेन्डर के बाद दुकानें आवंटित की गई है। उक्त सभी दुकानों को आमजन के जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत तत्काल खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।
व्यवसायिक प्लाजा के दुकानों को खाली करने नोटिस जारी
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com