लोकार्पण के पूर्व सामुदायिक भवन में पड़ी दरारें
मामला चितरंगी विकास खण्ड के फुलकेश का, एनसीएल के सीएसआर मद से बना है भवन
चितरंगी विकास खण्ड के खैरा पंचायत अंतर्गत ग्राम फुलकेश में करीब 1 करोड़ रूपये के अधिक लागत से हाल ही में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य हुआ। लेकिन लोकार्पण के पहले ही करोड़ रूपये के इस सामुदायिक भवन में जगह-जगह दरारें पड़ने लगी हैं। जिसकों लेकर उक्त गांव के ग्रामीणों ने क्रियान्वयन एजेंसी एनसीएल को घेरते हुये कई सवाल किया है।
खैरा पंचायत के ग्राम फुलकेश में ग्रामीण जनों के मांग के अनुरूप पिछले वर्ष तत्कालीन सांसद रीति पाठक के प्रयास से सामुदायिक भवन बनाए जाने की मंजूरी एनसीएल परियोजना अमलोरी के सीएसआर मद से मिली थी। जहां सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य की लागत तकरीबन 1 करोड़ रूपये से अधिक है। बताया जाता है कि निर्माण कार्य के दौरान ही गुणवत्ता विहीन को लेकर एनसीएल प्रबंधक के यहां भी शिकायत किया था। इसके बावजूद भी एनसीएल प्रबंधन ने उक्त शिकायत को नजरअंदाज कर दिया था। आरोप है कि एनसीएल प्रबंधन के द्वारा उक्त शिकायतों को नजरअंदाज कर देना भारी पड़ रहा है। यदि उक्त निर्माण कार्य के दौरान एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी संविदाकार पर दबाव बनाए होते तो शायद लोकार्पण के पहले उक्त भवन में जगह-जगह दरारें न पड़ती। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सामुदायिक भवन कमीशनखोरी के भेंट चढ़ गई है। इसीलिए गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण भवन में एक-दो नही बल्कि कई जगह दरारें पड़ी हैं।
लोकार्पण के पूर्व सामुदायिक भवन में पड़ी दरारें
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com