---Advertisement---

लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

,लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
 विजुअल सिंगरौली लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड के सदस्यों द्वारा लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन बलबीर सिंह बग्गा के आह्वाहन पर व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत क्लब अध्यक्ष लायन शेखर सिंह के नेतृत्व मे क्लब सदस्यों द्वारा पिण्डरताली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मे 21 फलदार व औषधिय पौधे जैसे विभिन्न किस्म के आम, अमरुद,केला, निम्बू, कटहल, नीम व कदम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट सेक्रेटरी (हंगर) लायन संजीव कोहली जी के निर्देशन मे हंगर प्रोग्राम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मे अध्ययरत तक़रीबन 250 छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार व मिष्ठान भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता मे एक बैठक रखी गयी जिसमे अगस्त महीने मे मण्डल की सेवा सारिणी के अनुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय मे मनाये जाने का निर्णय लिया गया एवं दिनांक 19 अगस्त को क्लब की महिला सदस्यों द्वारा मोरवा थाने मे कार्यरत पुलिस कर्मियों को राखी बाँध कर राखी का पर्व मनाये जाने का निर्णय लिया गया,कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु ला. पूनम झा को संयोजक बनाया गया।
उक्त अवसर पर एडिशनल कैबिनेट ट्रेज़रर व क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन गोपाल श्रीवास्तव के साथ साथ क्लब की प्रथम महिला लायन नीतू सिंह, क्लब उपाध्यक्ष ला.नागेंद्र सिंह, क्लब सचिव ला.अजय कुमार जायसवाल, क्लब कोषाध्यक्ष ला. नारायण दास साहू, संयुक्त सचिव ला.राजेंद्र जायसवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष ला.अमित अग्रवाल, क्लब टेमर ला.प्रमोद देव पाण्डेय, क्लब मेम्बरशिप चेयरपर्सन ला.दिनेश कुमार श्रीवास्तव, क्लब पीआरओ ला.गणेश सिंह विशाल, क्लब के निदेशक मण्डल मे ला. रविंद्र श्रीवास्तव, ला.प्रीति अग्रवाल, ला.अनुपमा श्रीवास्तव, ला.स्वाति जायसवाल, ला.बृहस्पति देवी, ला.पूनम झा, ला.सोनम झा व नयी सदस्य सुमन सिंह की गौरवमयी उपस्थिति व पूर्ण सहयोग रहा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment