यूपी से थम नही रहा ओबी कंपनियों में डीजल परिवहन करने का सिलसिला
जिला प्रशासन नही कर रहा कार्रवाई
उ.प्र के मुगल सराय से सस्ता डीजल खरीदकर एमपी के सिंगरौली स्थित कंपनियों में रोजाना करीब 8 से 10 लाख लीटर खपाया जा रहा है। जहां म. प्र. सरकार को ओबी कंपनियां एवं एनसीएल प्रबंधन महीने में करोड़ों रूपये का वैट एवं एक्साइज ड्यूटी के रूप में चपत लगा रही है।
गौरतलब है कि कोयला उत्खनन कार्य्र में लगी कलिंगा, चड्ढा, पीसी पटेल, राम कृपाल, बरबरीक, सासन कोल माइन्स, सुलियरी कोल ब्लॉक में कार्य कर रही ओबी कंपनियां यूपी सहित अन्य प्रांतों से सस्ता डीजल खरीदकर ओबी कंपनियों में धड़ल्ले के साथ खपा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उक्त ओबी कंपनियां मध्यप्रदेश सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। वही आरोप है कि जिला प्रशासन भी इन ओबी कंपनियों पर कृपा दृष्टि दिखा रहा है। जिसके चलते इनपर ठोस कार्रवाई नही हो रही है। इन पर कार्रवाई न करने से प्रदेश सरकार को महीने में कई करोड़ रूपये का राजस्व के रूप में नुकसान हो रहा है।
यूपी से थम नही रहा ओबी कंपनियों में डीजल परिवहन करने का सिलसिला
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com