मोरवा में नापी करने आई एनसीएल टीम का विस्थापितों ने किया विरोध
सिंगरौली जिले का मोरवा क्षेत्र बड़े पैमाने पर एनसीएल द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसमें किसी भी प्रकार का एनसीएल द्वारा रोड मैप जारी नहीं किया गया है विस्थापित नेताओं का आरोप है की एनसीएल द्वारा अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्लाट कहां दिया जाएगा जमीन , मकान, पेड़ ,बोर, कुंआ ,एवं अन्य संपत्तियों का रेट स्पष्ट नहीं किया गया है जिसे लेकर स्थापित नेताओं ने कल भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा था इसके पूर्व भी विस्थापित नेताओं के द्वारा 24 सूत्रीय मांगों को लेकर एनसीएल व प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था लेकिन किसी भी प्रकार का रोड मैप जारी किए बिना बड़ी संख्या में एनसीएल की टीम आज मोरवा क्षेत्र के जद्दूडाड़ में नापी करने पहुंच गई जिसे लेकर विस्थापित नेताओं शेखर सिंह, भूपेंद्र गर्ग, विनोद कुरुवंसी के साथ-साथ स्थापितों ने जमकर विरोध किया विस्थापित नेताओं ने नापी टीम से अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक एनसीएल द्वारा रोड मैप जारी न कर दिया जाए तब तक नापी नहीं होनी चाहिए विस्थापितों की बात सुनकर नापी करने आई टीम वापस चली गई अब देखना होगा कि एनसीएल द्वारा विस्थापन को लेकर रोड मैप जारी किया जाता है या विवाद की स्थिति बनी रहती है