बिजली भी कट, सैकड़ों रहवासी परेशान, नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 10 अजा बस्ती का मामला
नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 10 अजा बस्ती में जहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। वही यहां पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। यहां बस्ती के लोग नाले के गन्दा पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 10 अजा बस्ती के रहवासियों का कहना है कि पानी की समस्या से तो हम जूझ रहे हैं और विद्युत विभाग ने हमारे अजा बस्ती का कई दिनों से लाइट भी बंद कर दिया गया। वही वार्ड पार्षद ने भी समस्याओं को लेकर कई बार आवेदन प्रस्ताव बनाकर दिए। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। गर्मी का मौसम आते ही पेयजल संकट गहराने लगता है। लेकिन कुछ-कुछ जगह हर मौसम में पेयजल संकट की समस्या आम बात है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए शासन घर-घर नल, घर-घर जल का प्रचार-प्रसार तेजी से कर रही है। शासन की मंशा है कि हर घर में शुद्घ पेयजल पहुंचे। लेकिन ऐसा सिर्फ कागजों तक सीमित है। सरई नगर परिषद वार्ड क्रमांक 10 अजा बस्ती मोहल्ला है। इसमें सभी जाति समाज के लोग रहते हैं। अनुसूचित जाति मोहल्ला है। जहां पर अनुसूचित जाति के लोग बड़ी मात्रा में निवासरत है। लेकिन इन वॉर्ड वासियों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी पेयजल संकट की समस्याओं का निराकरण करके हैंडपंप की व्यवस्था कराई जाए।