जिला भर में खाद, बीज के लिए भटक रहे किसान, सरकारी भंडार खाली: ज्ञानेंद्र
कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 29 जून। सिंगरौली जिले में बारिश का मौसम और बोनी का समय शुरू हो गया है । किंतु जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की नींद अभी खुली नहीं है । गांव-गांव में किसान खेती की तैयारी में जुट चुके हैं । खाद, बीज कृषि विभाग के पास अभी तक नहीं है। कृषक सेवा सहकारी समितियां में भी भंडारण नहीं हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने जिला प्रशासन तथा जिला कृषि अधिकारी से आग्रह किया है की आगामी दो दिन के अंदर जिले की सभी समितियां एवं कृषि विभाग में पर्याप्त खाद बीज का भंडारण आवश्यक रूप सुनिश्चित करा दिया जाय। जिससे किसी भी किसान को बाजार से अमानक बीज और खाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने अपना एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि प्राइवेट बीज एवं खाद विके्रताओं एवं बिचौलियों से साठगांठ का कृषि विभाग का पुराना रिश्ता रहा है । सिंगरौली एक आदिवासी किसान बहुल जिला है। भोले भाले ग्रामीण किसानों में शिकायतों की परंपरा नहीं होने का लाभ यहां के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर बिचौली उठाते रहे हैं । आदिवासी अजा एवं लघु सीमांत किसानों को मुफ्त तथा आसन दर पर वितरित करने के लिए खाद एवं बीज जिले में पूर्व से आता रहा है । किंतु उसका वितरण सही ढंग से न होकर हमेशा कागजों तक ही सीमित रह जाता है । जिले के प्रत्येक ब्लॉक में किसानों को मुफ्त एवं आसान दरों पर वितरित किए जाने वाले खाद, बीज की सूची सार्वजनिक होनी चाहिए तथा उसका वितरण ग्राम पंचायत के सरपंच, संबंधित जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के उपस्थिति में होना चाहिए । जिला अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि म.प्र. की किसान विरोधी भाजपा सरकार ने जिले के डीएमएफ मद की राशि को प्रदेश में ले जाकर अन्य जिलों को उसका लाभ दिया जा रहा है। किंतु सिंगरौली जिला के किसानों को खाद, बीज के भी लाले पड़े हैं।
जिला भर में खाद, बीज के लिए भटक रहे किसान, सरकारी भंडार खाली: ज्ञानेंद्र
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com