युवक श्रमिक हत्या का आरोपी पहुंचा जेल
24 घण्टे अन्दर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही विन्ध्यनगर पुलिस
विंध्यनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर डैम के समीप शराब पीने के बाद दो मित्र आपस में विवाद किये। जहां इस दौरान उसी के साथी ने शराब के नशे में धूत्त होकर लाठी से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या करते हुये फरार हो गया था। घटना सूचना के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर तलाश करते हुये 24 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के विरूद्ध यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर टीआई विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी व उनकी टीम ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्यनगर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शाहपुर डेम के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है जिसकी सूचना पर थाना विन्ध्यनगर से एक टीम घटनास्थल पर रवाना हुई। जहां पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देहीती मर्ग विवेचना लिया गया। जिसमें सूचनाकर्ता के अनुसार 30 सितम्बर के शाम करीबन 4 बजे इसका भाई बाबूलाल पण्डो बैगा उर्फ बाबू उर्फ पत्तिलाल पण्डो पिता केवल पण्डो बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी भुडकुड़ थाना माड़ा हाल शाहपुर को आरोपी रमाशंकर उर्फ लल्लू पिता रामबिचारे बिन्द उम्र 48 वर्ष निवासी ढेकी खुटार के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना विन्ध्यनगर में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया एवं मृतक का पीएम जिला अस्पताल बैढ़न से कराया गया। मर्ग जांच उपरांत मारपीट से आई चोट के कारण हत्या करने पर प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस एवं 3(5)(5) एससी-एसटी एक्ट का पाए जाने पर एवं आरोपी के घटना दिनांक से ही फरार हो जाने पर एसपी द्वारा शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया। तत्पश्चात पुन: एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया । जहां 2 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अनोपी चोरी छिपे शाम को अपने गांव ढेकी आया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम ढेकी खुटार से गिरफ्तार किया गया। जहां बाहर भागने की फिराक में पैसे एवं कपड़े लेने गांव आया था। जिसे आज 3 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, संदीप नामदेव, सउनि नीलेश मिश्रा, सुनील दुबे, रमेश प्रजापति, प्रआर श्यामसुन्दर बैस, रामनिरंजन बैस, नूर आलम, संदीप सिंह, आर राहुल खजुरिया, राजकुमार शर्मा, प्रताप कुमार,भोले लोधी, मनोहर देवड़ा का सराहनीय योगदान रहा।
युवक श्रमिक हत्या का आरोपी पहुंचा जेल
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com