एनपीएल के खिताबी मुकाबले में युवा खुटार बनी विजेता
सिंगरौली पुलिस इलेवन को फाइनल मुकाबले में हरा कर युवा खुटार बनी 25 वें संस्करण की चैंपियन नौगढ़ के मधुवन बाग मैदान में आयोजित
पुरस्कार वितरण में पहुँच कर खिलाड़ियों का उत्सव वर्धन किया विजेता अप विजेता टीम को शुभाशीष दिया एवं आयोजक टीम को इस शानदार आयोजन के लिए शुभकामना दिया साथ मे एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा,वीरेंद्र गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष सीएसपी पी एस परस्ते,टीआई अशोक सिंह परिहार,नवानगर टीआई ज्ञानेंद्र सिंह,राजेश सिंह मेडिकल कॉलेज नौगढ़, सिंटू पांडे अमित मिश्रा संजय वैश्य
बालकृष्ण वैश्य राजेंद्र वैश्य शंकर दयाल वैश्य सहित समस्त आयोजक मंडली
विजेता टीम युवा खुटार को 51 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी, उप विजेता टीम पुलिस इलेवन सिंगरौली को 31 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया !प्रतियोगिता में मायाराम महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण बैस के द्वारा 11 हज़ार राशि का सहयोग किया जिसके लिए आयोजन समिति ने आभार जताया