नौनिहालों ने राधा – श्री कृष्ण के गीतों पर किया नृत्य
संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
आज संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी और सभी कक्षा के बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही श्री कृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्हे बच्चे श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा और अन्य के रूप में सजधज कर पहुंचे थे। राधा और कृष्ण बाल गोपालों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती, श्री कृष्ण, राधा की पूजा कर, श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण की सुन्दर झांकी भी प्रस्तुत की । बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमे क्रमश: राधा नर्सरी मान्या सिंह, कक्षा 1 आयुक्ता सिंह, कक्षा 2 वेदिका चतुर्वेदी, कक्षा 6 वर्णिका सोनी, अंजली विश्वकमा, कक्षा 7 शिक्षा साह, कक्षा 8 आयशा तिवारी, हंसिका जैन, रिद्धि सत्तावर, कक्षा 11 संजना शाह और कृष्ण कक्षा 1 अरिकेत सिंह, कक्षा 2 व्योम सोनी , कक्षा 3 कार्तिक सुथार, कक्षा 4 वियान सिंह, कक्षा 9 रूद्र प्रताप सिंह ने कृष्ण-राधा के गीतों में नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हेड प्रियंका श्रीवास्तव व डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार सोनी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षकगण मनीष शर्मा, ब्रिजेश विश्वकर्मा, शुभम चौरसिया, प्रदीप सेन, माधुरी पाण्डेय, जया पाण्डेय, प्राची द्विवेदी, चंदा कुमारी, डिम्पल राय, प्रिया सिंह, प्रीती दुबे, गायत्री सोनी, वैष्णवी सोनी, शुभांजलि पाण्डेय, रागिनी गुप्ता, यशोदा गुप्ता, संध्या कुमारी, आकांक्षा श्रीवास्तव, रूपा पाल, रूपा अरोरा, आरती द्विवेदी, लखन लाल पाण्डेय, प्रदीप शाह, प्रिया नितिन सिंह, सुनील सोनी अन्य समेत मौजूद रहे।
नौनिहालों ने राधा – श्री कृष्ण के गीतों पर किया नृत्य
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com