सिंगरौली जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में भारी जन सैलाव के वीच भगवान राम की पूजा अर्चना द्वीप प्रज्ज्वलित कर पुतला दहन हुआ समपन्न !
आयोजन कर्ताओं ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो का आभार व्यक्त करते हुए आम जनता का आभार प्रदर्शन किया
45 फिट के रावण का पुतला दहन हुआ ! जय श्री राम के नारे से गुंजा पूरा राजमाता स्टेडियम रामलीला समारोह समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया पुतला दहन कार्यक्रम जिले के हर राजनैतिक दल से जुडे लोगो के साथ लगभग 10 हजार की जनता रही शामिल महिलाओं एवं बच्चों ने रावण दहन को देखने की काफी उत्सुकता दिखी रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद शर्मा जो पेशे से एक पुलिस कर्मी है रावण का किरदार निभाने के लिए उन्होंने स्पेशली छुट्टी लेकर रावण का किरदार निभाया ! उन्होंने जनता जनार्दन को आभार व्यक्त किया संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केशरी ने जिला प्रशासन नगर निगम और यहाँ की जनता को आभार व्यक्त किया अच्छा साथ निभाया है हमारे पुलिस विभाग ने और जनता ने लक्ष्मीचंद दुवे जिव्होने रामलीला मंच की सुरुआत की थी लगभग 35 बर्ष पहले जब कोई नही था आज तो एक पूरी टीम खड़ी है हम सभी के साथ पहले संसाधनों का अभाव है और अब काफी आसान है सभी का आभार व्यक्त किया !