सीएचपी से गिरने पर श्रमिक की मौत
नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल परियोजना निगाही में हुई घटना
एनसीएल परियोजना निगाही के सीएचपी में कार्य के दौरान ऊचाई से गिरने पर आज सोमवार की देर शाम एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही नवानगर थाना टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह, एएसआई पिन्टू राय सहित अन्य पुलिस अमला पहुंच गया। वही संविदा कंपनी मधुक ान में उक्त हादसेे के बाद श्रमिक भी घटनास्थल पहुंच विरोध करने लगे।
जानकारी के मुताबिक एनसीएल परियोजना निगाही में सीएचपी का कार्य मधुकान कंपनी को मिला हुआ है। जहां आज दिन सोमवार की शाम सीएचपी कार्य के दौरान ऊचाई पर कार्य कर रहे श्रमिक अनुरूद्ध कुमार शाह पिता दशरथ शाह उम्र 30 वर्ष निवासी खुटार की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इघटना की खबर मिलते ही कंपनी के श्रमिक हंगामा शुरू कर दी है। वही मौके पर नवानगर टीआई व अन्य पुलिस पहुंच स्थिति को संभालने में लग गई है। हालांकि शव का पोस्टमार्टम कल दिन मंगलवार को होगी। यहां बतातें चले कि सीएचपी निगाही में दो माह के दौरान यह दूसरी वारदात है। मधुकान कंपनी की लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि कंपनी के द्वारा सुरक्षा मापदण्डों का ख्याल नही रख रही है।
सीएचपी से गिरने पर श्रमिक की मौत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com