महिलाओ को ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
चितरंगी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरवा मे ग्राम पंचायत भवन मे अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को सरपंच लालता प्रसाद बैस के नेतृत्व मे महिलाओ को सम्बोधित करते हुए सम्मानित किया गया जिसमे ग्राम पंचायत की ऐसी महिलाओ को सम्मानित किया गया जो सामाजिक कार्यों मे बढ़चढकर भाग लेती है इस साम्मान समारोह मे 15 महिलाओ को “दिवाल घड़ी” देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर युवा नेता समाजसेवी उमा शंकर सिंह बैस ने कहा की समाज के विकास का नाम ही नारी शक्ति है साथ सरपंच ने कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड चितरंगी के घोघरा सेक्टर के अंतर्गत शिवपुरवा को आदर्श ग्राम घोषित करके आदर्श बनाने का संकल्प जो सरकार के माध्यम से जारी है इसके लिए नवाकुंर संस्था कालिका प्रसाद केपी बैस सेवा समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा पंचायत मे कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है इस कार्यक्रम के बाद ग्राम सभा का आयोजन भी हुआ इस पुरे कार्यक्रम मे प्रधानाध्यापक सुग्गन बैस, भाजपा बूथ अध्यक्ष शिवपती सिंह, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता नीलू साकेत, अम्बिकेश सिंह,चंद्रशेखर, सुनील सिंह बैस, सूरज सिंह, मखमल हरिजन, तुरंतीया साकेत, पुष्पा बैस, उषा देवी, इसराज देवी, रेशमी देवी, अनुपमा सिंह सहित कई ग्रामीण और युवा महिलाये उपस्थित रही