---Advertisement---

महिलाओं ने संतानों की दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि के लिए विधि विधान पूर्वक की पूजा-अर्चना

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

महिलाओं ने संतानों की दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि के लिए विधि विधान पूर्वक की पूजा-अर्चना
व्रत के साथ मोहल्ले और गांव की महिलाओं ने समूह बनाकर तालाब, पोखरा, कुएं व मंदिरों के पास कुश गाड़कर विधिवत पूजा अर्चना की
ऊर्जाधानी में आज दिन रविवार की सुबह 10:11 मिनट तक हल छठ का त्योहार श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया है। इस दौरान महिलाओं ने एक-एक कर छठ माता के महात्म्य की कहानी सुनाई। महिलाओं ने पुत्रों के लिए व्रत रख कर उनकी दीर्घायु और संपन्नता की कामना की। जगह-जगह महिलाओं ने समूह में इक_ा होकर विधिवत पूजा अर्चना की। जिले के बैढ़न, चितरंगी, देवसर, माड़ा, सरई समेत पूरे अंचल में शहर से लेकर ग्रामीण तक रविवार को ललही छठ पर्व पर मोहल्ले और गांव की महिलाओं ने समूह बनाकर तालाब, पोखरा, कुएं व मंदिरों के पास कुश गाड़कर विधिवत पूजा अर्चना की। समूह में महिलाओं ने एक-एक कर छठ माता के महात्म्य की कहानी सुनाई। यह पर्व जिले में श्रद्धा के साथ मनाया गया।
महिलाओं ने की पुत्रों की दीर्घायु की कामना
पुत्र की दीर्घायु की कामना से हलषष्ठी ललही छठ का व्रत, पूजन एवं कथा श्रवण शिवधाम मंदिर बैढ़न में मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पंडित डॉ. एनपी मिश्र महाप्रबंधक शिवधाम मंदिर के सानिध्य में अनेकानेक व्रती महिलाएं पूजन किया एवं पुण्य लाभ अर्जित किया । भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हरछठ का त्योहार मनाते हैं। इसे बलदेव छठ, ललही छठ व चंदन छठ अन्य नामों से जानते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ बलराम जी की पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से संतान को लंबी आयु की प्राप्ति होती है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment