दमोह नपा अध्यक्ष के ड्राइवर प्रेम ठाकुर ने एक दुकान में घुसकर बुजुर्ग दुकानदार से बदसलूकी थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी बात को लेकर शनिवार को अचानक परिषद के कर्मचारी हथौड़ा, सब्बल लेकर हिंडोरिया थाने की बाउंड्रीवॉल तोड़ने के लिए पहुंच गए।
दमोह जिले के हिंडोरिया नगर परिषद अध्यक्ष हेमेंद्र ठाकुर उर्फ बड़े मुन्ना भैया के वाहन चालक पर पुलिस ने एक मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिस पर अध्यक्ष भड़क गए और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भेजकर थाने की बाउंड्रीवॉल तुड़वाने का प्रयास किया। थाने में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो शनिवार का बताया जा रहा है।
हथौड़ा और सब्बल लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने बाउंड्री गिराने का काम भी चालू कर दिया था। इस बीच थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कार्रवाई से पहले बाउंड्रीवॉल अवैध होने के दस्तावेज मांगे। साथ में अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी तो सीएमओ कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। बताया जा रहा है कि इस दौरान अध्यक्ष नशे में थे। इधर सूचना मिलने पर एएसपी संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नपा अध्यक्ष के ड्राइवर प्रेम ठाकुर ने एक दुकान में घुसकर बुजुर्ग दुकानदार से बदसलूकी थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी बात को लेकर शनिवार को अचानक परिषद के कर्मचारी हथौड़ा, सब्बल लेकर हिंडोरिया थाने की बाउंड्रीवॉल तोड़ने के लिए पहुंच गए। इस बीच थाना प्रभारी और स्टाफ ने अमले को रोका। अमला दीवार अवैध बता रहा था। इस बात को लेकर जब परिषद से दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। बाद में पुलिस ने दबिश दी तो सभी भाग खड़े हुए। उसके बाद एएसपी ने मौके पर जाकर जायजा लिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि कर्मचारी बाउंड्रीवाल तोड़ने के लिए आए थे। उन्हें रोक दिया गया था। बिना नोटिस और दस्तावेज के कार्रवाई को लेकर सवाल जवाब किए गए थे। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि अध्यक्ष के खिलाफ नशे में हंगामा करने की शिकायतें मिलीं हैं। शनिवार को भी उन्होंने हंगामा किया। एएसपी को भेजा था। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है। इसकी विशेषज्ञ से राय ले रहे हैं।
नायब तहसीलदार से भी की थी बदसलूकी
14 अगस्त को हिंडोरिया के नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी के साथ भी शराब के नशे में परिषद के अध्यक्ष हेमेंद्र ठाकुर ने बदसलूकी की थी। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को धमकाया था। इस बीच नायब तहसीलदार ने अध्यक्ष द्वारा बदसलूकी करने का स्वयं वीडियो बनाया था। इसमें अध्यक्ष नायब तहसीलदार का दौड़कर पीछा करते दिख रहे थे। नायब तहसीलदार स्वयं वीडियो बनाते हुए दौड़ रहे थे। कार्यालय का माहौल अराजक होने पर नायब तहसीलदार ने कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया था। बाद में चतुर्वेदी को हिंडोरिया के प्रभार से हटा दिया गया था। उन्हें दमोह में पदस्थ कर दिया गया था।
इस संबंध में नायब तहसीलदार चतुर्वेदी ने बताया कि उनके साथ शराब के नशे में अध्यक्ष बदसलूकी कर रहे थे। इसलिए उन्होंने वीडियो बनाया था। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया था, लेकिन बाद में मैंने ही वहां का प्रभार छोड़ दिया। क्योंकि वहां पर भय का माहौल है।