पशु चिकित्सा अधिकारी ने देवसर एसडीएम सेे लगाई गुहार
अतिक्रमण कारियों ने अस्पातल भवन एवं परिसर में फर्नीचर, टायरपंचर एवं होलट खोल रखे हैं ,अतिक्रमण कारियों से अस्पताल को खाली कराये
देवसर पशु चिकित्सालय में अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर रखा है। हालत यह है कि परिसर के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर परिसर भवन तक को अतिक्रमण कारियों ने अपनी निजी जागीर समझ रखी है।
करीब चार महीने पहले यहां आमद देने के बाद चिकित्सा अधिकारी डॅा. अनामिका विश्वकर्मा इन अतिक्रमण कारियों को कई बार भवन एवं परिसर खाली करने लिये मौखिक रुप से कहा लेकिन अतिक्रमण कारी उनकी बातों को नरजअंदाज कर रहे हैं। मजबूरन चिकित्सा अधिकारी ने एसडीएम देवसर को एक पत्र लिखकर इन अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही की गुहार लगानी पड़ी। इसके बाद भी अतिक्रमणकारी जबरदस्ती कर रहे हैं। परिसर खाली करने के लिये तैयार नहीं है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका विश्वकर्मा ने तहसीलदार देवसर, एसडीओपी देवसर एवं थाना प्रभारी जियावन को भी अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही के लिये पत्र लिखा है।
नशेड़ियों का बन गया अड्डा
कई बार वहां पर विवाद की स्थिति भी बन जाती है। जिससे महिलाओं को दिक्कत होती है। कई तरह के नशा से ग्रसित लोगों का अड्डा भी बनता जा रहा है। ऐसी स्थिति में अस्पताल का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है। वहां आम लोगों का एवं पशु पालको का आना-जाना बहुत कम हो गया है। पशुओं के उपचार के लिए वहां जो व्यस्वस्था अस्पताल द्वारा की जाती है। उसे अतिक्रमणकारी क्षति पहुंचाते हैं।
यह है पूरा मामला
सीधी-सिंगरौली नेशनल हाइवे के बगल में पशु चिकित्सालय स्थित है। जहां पर अतिक्रमणकारी धीर-धीरे कब्जा करने लगे। पहले एक-दो दुकान बनाई गई। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे परिसर में ही कब्जा कर लिया गया। रास्ता तक जाम कर दिया गया। स्थायी रुप से दुकान बना ली गयी। होटल संचालित होने लगे। जिससे गंदगी परिसर के चारों तरफ होने लगी। इसके साथ ही टायर की दुकान संचालित होने लगी। जहां पर हर समय वाहनों का रेला लगा रहता है। जिससे पशु चिकित्सालय की व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने देवसर एसडीएम सेे लगाई गुहार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com