उत्कर्ष शर्मा ने क्रिसमस पर टीम के साथ किया लंच, फिल्म ‘वनवास’ को लेकर कही ये बात
अभिनेता उत्कर्ष शर्मा इन दिनों फिल्म ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वे क्रिसमस के मौके पर फैंस और मीडिया के साथ लंच करते नजर आए।
हर तरफ इस वक्त क्रिसमस की रौनक है। बॉलीवुड में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। अभिनेता उत्कर्ष शर्मा क्रिसमस से एक दिन पहले यानी आज मंगलवार को अपनी टीम और फैंस के साथ सेलिब्रेट करते दिखे। उन्होंने आज का आयोजन खासतौर से मीडिया के लिए रखा। उन्होंने क्रिमसस के मौके पर लंच रखा। लंच गेट-टुगेदर में अभिनेता के पिता व निर्देशक अनिल शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान उत्कर्ष ने अपनी फिल्म पर भी बात की।
पैपराजी से बोले- ‘फोटो मत लो’
क्रिसमस से एक दिन पहले उत्कर्ष शर्मा पूरी टीम के साथ लजीज खाने का लुत्फ उठाते नजर आए। इस दौरान पैपराजी भी मौजूद रहे। उनका फोकस जैसे ही उत्कर्ष की थाली पर गया तो उत्कर्ष ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जूम करके मत लो, ऐसा लगेगा कि शादी का वीडियो डाल रहे हैं