---Advertisement---

निहाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, मौसी ने प्यार से किया दुलार; लोगों से भी की मुलाकात…

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

केंद्रीय मंत्री खटीक ने जब मौसी से समस्याएं पूछी तो उन्होंने कहा उसी टूटे मकान में रहते है, जिसमें तुम रहते थे। आवास मिला नहीं, शौचालय मिला नहीं है, जमीन का केस लगा है। बाद में उन्होंने मौसी से कहा मंत्री धर्मेंद सिंह अब आपकी सभी समस्याये निपटा देंगे।

टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सोमवार दोपहर दमोह जिले के तेजगढ़ गांव में अपने ननिहाल मौसी के घर पहुंचे। अपने बच्चे को देखकर बुजुर्ग मौसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अपने हाथों से वीरेंद्र खटीक को नाश्ता कराया। साथ ही बचपन के दोस्तों ने पुरानी यादें ताजा की और अपने दोस्त का स्वागत किया। बता दें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खटीक पहली बार अपनी मौसी के घर पहुंचे उसके बाद लोगों को पता चला कि उनका बचपन इसी तेजगढ़ में बीता है। इस दौरान पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।
तेजगढ़ में है ननिहाल
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की मौसी तुलसा बाई खटीक तेजगढ़ में रहती है और तेजगढ़ गांव केंद्रीय मंत्री का ननिहाल है। यहां उनका पूरा बचपन गुजरा है। किसी को पता नहीं था कि गांव का वीरेंद्र एक दिन देश का केंद्रीय मंत्री बन जाएगा। युवा अवस्था तक खटीक तेजगढ़ की हर गली में खेले हैं। जब पहली बार वह मंत्री बनकर गांव पहुंचे तो उनके साथ दर्जनों वाहनों का कफिला लगा हुआ था। अपनी बहन के बेटे को घर देख मौसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नहाने के बाद तोड़ते थे आम
तेजगढ़ पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी मौसी तुलसाबाई के पैर छूकर उनका आशीर्वाद किया और हालचाल पूछा। बता दे केंद्रीय मंत्री की मौसी तेजगढ़ में अकेली रहती हैं, उनकी संतान नहीं है। पति की पूर्व में मौत हो चुकी है और वह सब्जी बेचकर करके अपना गुजारा करती है। मंत्री ने मौसी से अपने बचपन के साथियों के बारे में पूछा और कहा अब गांव काफी विकसित हो गया है। आज से पचास वर्ष पूर्व यहां की सड़कें छोटी थी। हम लोग गर्मियों के दो माह तेजगढ़ में ही रहते थे और गुरैया नदी में घंटो नहाने के बाद भीगी कपड़े पहनकर पके आम तोड़कर खाते थे।

 

कच्चे घर में रहती है मौसी
केंद्रीय मंत्री की सगी मोसी तेजगढ़ गांव में आज भी पुराने और टूटेफूटे मकान में अकेली रहती। भतीजे से आज भी उनका व्यवहार पहले जैसा है। केंद्रीय मंत्री ने जब मौसी से समस्याएं पूछी तो उन्होंने कहा उसी टूटे मकान में रहते है, जिसमें तुम रहते थे। आवास मिला नहीं, शौचालय मिला नही है, जमीन का केस लगा है। बाद में उन्होंने मौसी तुलसाबाई से कहा मंत्री धर्मेंद सिंह अब आपकी सभी समस्याये निपटा देंगे। उसके बाद बाद तेंदूखेड़ा एसडीएम को बुलाया और समस्याओं के निराकरण करने मौके पर ही निर्देश दिये। साथ ही उस कच्चे मकान का केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री ने निरिक्षण किया। उससे पहले मंत्री अपने पुराने साथियों से मिलने उनके घर भी पहुंचे।

 

खिलाया केला सोपी पठोंनी
तुलसा बाई ने पहले केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर भोजन करने की बात कही, लेकिन उन्होंने मना किया तो केले खिलाये और जब मंत्री जाने लगे तो गरीब मौसी ने विदाई की पठोंनी में कुछ सामग्री रखकर विदा किया। तुलसाबाई ने बताया उनकी सगी बड़ी बहन के पुत्र है केंद्रीय मंत्री। उनका बचपन तेजगढ़ में ही गुजरा है और यहीं ननिहाल है। केंद्रीय मंत्री मौसी के घर जाने के पहले अपने पुराने साथी नंदू कोष्ठी, कोस्टि, दामोदर कोष्ठी, रामचरण कोष्ठी के घर भी पहुंचे यह उनके पुराने साथी है। 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment