---Advertisement---

कलेक्ट्रोरेट परिसर से लेकर एसपी दफ्तर तक बनेगा अंडरपास मार्ग

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

कलेक्ट्रोरेट परिसर से लेकर एसपी दफ्तर तक बनेगा अंडरपास मार्ग
विधायक ने नौगढ़ में नवीन बस स्टैंड व अन्डरपास निर्माण कार्य के लिए कुल 15 करोड़ रूपये का कलेक्टर के यहां भेजा प्रस्ताव
 वाहनों के बढ़ते दबाव के दृष्टिगत आगामी भविष्य को देखते हुये विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह ने सुगम आवागमन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दिए हैं। ताकि आगे आने वाले दिनों में शहरवासी जाम के झाम में न फसे। इस संबंध में विधायक ने कलेक्ट्रोरेट परिसर से लेकर एसपी दफ्तर तक अंडरपास निर्माणकार्य कराने का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के यहां प्रस्ताव पत्र भेजा।
दरअसल कलेक्ट्रोरेट एवं एसपी दफ्तर तक रोजाना सैकड़ों लोगों तथा अधिकारी-कर्मचारियों का कार्यालयीन दिनों में निरन्तर आना-जाना लगा रहता है। इसके मद्दे नजर विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह ने कलेक्ट्रोरेट परिसर से लेकर एसपी दफ्तर व निर्माणाधीन न्यायालय परिसर तक अंडरपास मार्ग बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पत्र कलेक्टर के यहां भेजा है। विधायक के अनुसार अंडरपास निर्माणकार्य की लागत करीब 7.50 करोड़ रूपये आएगा। जहां उक्त रकम डीएमएफ फंड से मंजूरी के लिए प्रस्ताव पत्र भेज दिया गया हैऔर उम्मीद है कि अंडरपास मार्ग के लिए शीघ्र ही आगामी दिनों में मंजूरी मिल जाएगा। अंडरपास में नाली के साथ-साथ चौड़ाई भी पर्याप्त रहेगी।
नौगढ़ में नया बस स्टैंड का होगा निर्माण: शाह
विधायक रामनिवास शाह ने नवभारत को बताया कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 91 निर्माणकार्य कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर के यहां भेजा गया है। सभी कार्य डीएमएफ फंड से स्वीकृत होंगे। उन्होंने आगे बताया कि अंडरपास के अलावा बैढ़न शहर के बाहर नौगढ़ में नया बस स्टैंड निर्माण के लिए 7.50 करोड़ रूपये मंजूरी के लिए प्रस्ताव कलेक्टर के यहां भेज दिया गया है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भाजपा सरकार तत्पर है। हर गांव व प्रत्येक पंचायतों के विकास के लिए राशि खर्च की जा रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment