हैल्पिंग हैण्ड अभियान के तहत भरण पोषण के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
(सिंगरौली)
बीती रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर चलाये गये काम्बिंग गस्त के दौरान मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह द्वारा 1 स्थायी वारेंट सहित 05 गिरफ्तारी वारेंट तामील किए। जिसमें एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया, जो भरण पोषण प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस ने हैल्पिंग हैण्ड अभियान की शुरुआत की है। जो 01 मार्च 25 से शुरू होकर 31 मार्च 2025 तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुटुम्ब न्यायालयो से प्राप्त भरण पोषण के प्रकरणो में जारी वारंटो का त्वरित निष्पादन करना है। साथ ही महिलाओ को भरण पोषण के मामलो में आने वाली प्रकियात्मक बाधाओ को दूर करना भी इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।
हैल्पिंग हैण्ड अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को भरण पोषण के मामले में त्वरित न्याय दिलाना एवं उनकी प्रकियात्मक बाधाओ को दूर करना है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय की सतत निगरानी में बीती रात को मोरवा थाना प्रभारी द्वारा एक वारंटी जो धारा 125 crpc में वारंट जारी किया गया था जो वारंटी रामजनम साकेत पिता सोमारू साकेत निवासी पंजरेह थाना मोरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. आर.पी.सिंह, प्रआर संजय परिहार, अजीत सिंह, गुलाब प्रसाद, धर्मेन्द्र सोनी, आरक्षक रियाज आलम, तुलसी मालीवाड शामिल थे।