रन फार डीएवी, के तहत देश में डीएवी के 21 राज्यों में स्थित स्कूलों के साथ जिले के 11 डीएवी स्कूल के बच्चों ने लगाई दौड़
सिंगरौली जिले में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्वच्छता सहित अन्य संदेश देने के लिए नगर निगम सिंगरौली के आयुक्त दया किशन शर्मा के द्वारा झंडा दिखाकर डीएवी स्कूल द्वारा आयोजित रन फार डीएवी स्कूली बच्चों के दौड़ का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि नगर निगम सिंगरौली के आयुक्त दया किशन शर्मा रहे डीएवी स्कूल के एमपी जोन के रिजनल हेड डी अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि आज पूरे देश के 21 राज्यों में जहां हमारी डीएवी स्कूल संचालित है सभी में एक साथ रन फार डीएवी का आयोजन किया गया उसी कड़ी में एमपी जोन के सिंगरौली जिले के 11 स्कूली बच्चों जिनमें ,डीएवी स्कूल सूर्य विहार, डीएवी,बैढ़न डीएवी, अमलोरी निगाही, कृष्ण विहार, जयंत, झिंगुररदहा, गोरवी, सुलियरी, दुधीचुआ, सिंगरौली शामिल है इस दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय जो भी बच्चे आए हैं उनको 11000,,,,5000 सहित इस तरह पुरस्कारों से मुख्य अतिथि नगर निगम के कमिश्नर दया किशन शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया इस तरह की दौड़ हमारे डीएवी संस्थान द्वारा हर वर्ष कराई जाती है जो इस वर्ष भी संपन्न हुई। Vol ,,, सिंगरौली नगर निगम के आयुक्त दया किशन शर्मा ने इस आयोजन के लिए डीएवी प्रबंधन को बधाई व शुभकामनाएं दी व बच्चों के लिए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए और इससे बच्चों के स्वास्थ्य का सुधार भी होता है