---Advertisement---

शहरी विकास के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करना है: उईके

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

शहरी विकास के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करना है: उईके
प्रभारी मंत्री ने ननि क्षेत्र में अमृत 2.0 जल प्रदाय एवं कायाकल्प 2.0 अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यो का किया भूमि पूजन
शुद्ध एवं स्वच्छ जल नागरिकों का मूलभूत अधिकार है। हमारी सरकार सब को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अमृत 2.0 एवं कायाकल्प 2.0 योजना केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
उक्त आशय का उद्बोधन जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ढोटी में अमृत 2.0 के भूमिपूजन के दौरान दिया गया। अमृत भारत सरकार की एक योजना है। इसका मकसद शहरी विकास के लिए बुनियादी ढाचा तैयार करना है। अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निगम क्षेत्र के छूटे हुये वार्डो में 164 किमी. पाइपलाइन एवं 4 पानी टंकियों से छूटे हुये वार्डो में पेयजल की सप्लाई की जायेंगी। जिसकी लागत 36.19 करोड़ है। वहीं कायाकल्प योजना अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने का एक राष्ट्रीय प्रयास है। जिसके अंतर्गत 10.04 करोड़ की लागत से 28किमी की पीसीसी सड़क एवं आवाजाही में आम जनता को सहूलियत हो सके । इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, ननि मेयर रानी अग्रवाल, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता की मौजूदगी रही। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि म.प्र. सरकार गरीबों युवाओं किसानों महिलाओं एवं सभी वर्गों के लोगों के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। शुद्ध जल स्वच्छ जल एक स्वस्थ शरीर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी को ध्यान रखते हुए अमृत योजना अंतर्गत हर घर में शुद्ध जल सुनिश्चित रूप से पहुंचाया जाएगा। वहीं कायाकल्प योजना अंतर्गत 28 किलोमीटर पीसीसी सड़क के माध्यम से आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित रास्ते उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर ननि आयुक्त डीके शर्मा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, उपायुक्त आरपी बैस, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष सीमा जायसवाल, शत्रुहन लाल शाह, वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, विनोद चौबे, सहित ननि के अधिकारी मौजूद रहे।
पालक मंत्री ने 33/11 केव्ही. नवीन उपकेन्द्र का किया लोकार्पण
जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके के मुख्य अतिथि में विधायक रामनिवास शाह, विधायक राजेंद्र मेश्राम विधायक देवसर की अध्यक्षता में 33/11 केव्ही. नवीन उपकेन्द्र सिंगरौलिया का लोकार्पण किया गया। नवीन 33/11 केव्ही. उपकेन्द्र सिंगरौलिया की कार्य लागत 462.46 लाख रूपये की लागत से तैयार हुआ है। इस अवसर पर जिले के पालक मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार हर एक पात्र लाभार्थी को जनकल्याण की योजनाओं से लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए जिले विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आयोजित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्युत व्यवस्था जनजीवन की एक बहुमूल्य धारा है ।
शुद्ध पेयजल पहुंचाने सरकार संकल्पित है: शाह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिंगरौली विधायक ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अपनी योजनाओं से दूरांचल तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए संकल्पित है। वही कोई भी पात्र हितग्राही जन कल्याणकारी योजनाओंं के लाभ से वंचित नही रहेगा। वही ननि मेयर ने कहा कि कायाकल्प 2.0 योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के ऐसे वार्ड जहां पर सड़क का निर्माण नही कराया गया है। वहा पर सड़क का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही अमृत 2.0 योजना के माध्यम से निगम क्षेत्र में निवासर प्रत्येक नागरिको शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर ननि अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो से अवगत कराते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से निगम क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जायेगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment