---Advertisement---

यात्री बस की चपेट में बाईक आने से दो युवको की मौत पुलिस ने बस को जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सोमवार को बरगवां थानांतर्गत ग्राम तेलदह गड़रिया के समीप यात्री बस की चपेट में बाईक आने पर उसपर सवार दो युवको संबंधी जिजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने आवागमन बाधित कर दिया। पुलिस प्रशासन के समझााइस के बाद मामला शांत होने के आवागमन बहाल हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब 12 बजे शिव रतन सिंह गोड़ पिात खुलल्लू सिंह 21 वर्ष निवासी फुलवारी थाना बरगवां एवं कुवर सिंह गोड़ पिता लाल शाह सिंह गोड़ 30 वर्ष निवासी दुधमनियां थाना बरगवां बाईक से बरगंवा से वैढ़न की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेलगवा ग्राम गड़रिया के पास सामने आ रही यात्री बस की चपेट में आ गये जिससे दोनो के गंभीर चोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा जाम लगा दिया गया। जिससे दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी के.के पाण्डेय, तहसीलदार नागेश पनिका, एसआई रामजी त्रिपाठी, गोरबी चौकी प्रभारी भिपेन्द्र पाठक, एएसआई विशेश्वर साकेत मौके पर पहुंचकर लागो को समझाइस देकर संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाने के आश्वासन पर मामला को शांत कराया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर विजय बस को थाने में जप्त करने के साथ शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर शव का जिला चिकित्सालय वैढ़न पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment