---Advertisement---

सत्संग भवन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सत्संग भवन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
विंध्यनगर पुलिस ने चारों के कब्जे से चोरी की सामग्री को बरामद करने में रही सफल, आरोपी पहुंचे जेल
 विंध्यनगर थाना क्षेत्र के संत निरंकारी मण्डल के सत्संग भवन में 8 अगस्त की रात अज्ञात चारों ने धाबा बोलकर करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत के एम्पलीफायर, माईक सहित अन्य सामग्रियों को पार कर गये थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर को हिरासत में लेकर पूछतंाछ की। जहां उनके कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद हुई है। दोनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी एसके वर्मा व प्रभारी सीएसपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया है।
्र विंध्यनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी संजय चौरसिया पिता श्रीनाथ चौरसिया उम्र 47 वर्ष निवासी ढोंटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि संत निरंकारी मण्डल के सत्संग भवन में 8 अगस्त की रात रात्रि करीब 12 से 4:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर भवन के अंदर रखे एम्पलीफायर 3 नग मिक्सर,(लाउडस्पीकर) मशीन एक नग, पोर्टेबल साउण्ड सिस्टम 1 नग, माइक 2 नग, माइक लीड 8 नग चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत करीब 150000 रूपए है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी को चोरी गया मसरूका बरामद कर आरापियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देशित किये गये थे। इसी कड़ी में पुलिस टीम लगातार संदेहियों से पूछतांछ कर रही थी। तभी विन्ध्यनगर पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र के शातिर बदमाश अजय साकेत पिता कृष्णदयाल साकेत उम्र 22 वर्ष जिसके विरूद्ध थाना विन्ध्यनगर में कुल 22 पूर्व के चोरी, मारपीट, अवैध शस्त्र रखने संबंधी अपराध पंजीबद्ध है एवं उसका साथी संदीप साकेत पिता राजू साकेत उम्र 22 वर्ष के विरूद्ध भी पूर्व में कुल 10 अपराध चोरी, अवैध शस्त्र रखने संबंधी पंजीबद्ध है को दिनांक घटना को घटनास्थल के आसपास घूमते हुए देखा गया था तथा घटना के बाद से दोनों अपनी उपस्थिति छिपाए हुए है। जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज दिन रविवार 11 अगस्त को ऑटो से शक्तिनगर जाते समय तेलगवां से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे थाना लाकर पूछतांछ किया गया। जहां जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किए गए एम्पलीफायर 3 नग, पोर्टेबल साउण्ड सिस्टम 1 नग, माइक 2 नग, माइक लीड 8 नग बरामद किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, सउनि रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, प्रआर पंकज सिंह, श्यामसुन्दर बैस, मुनेन्द्र राणा, विजय खरे, गणेश रावत, संदीप सिंह, कृष्णकुमार पाण्डेय आरक्षक राजकुमार शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment