---Advertisement---

बोल्डर का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बोल्डर का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त
जयंत पुलिस ने बस पड़ाव व सीएचपी मार्ग मेें दी दबिश देकर की कार्रवाई
 पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय अवैध बोल्डर लोड़ कर परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरों को किया गया जप्त ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो स्वराज ट्रैक्टर एमपी 66, 2365 एवं एमपी 66, 3680 अवैध रूप से बोल्डर लोड़ कर सीएचपी तरफ से बस पड़ाव जयंत तरफ आ रहे है। जिसे हमराह स्टॉफ के घेराबंदी किया गया। जहां बस पड़ाव तरफ दो नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में ढोका लोडकर आते दिखे। जिन्हे रोककर चालको से ट्रैक्टर में लोड़ बोल्डर के संबंध में कागजात मांगा गया । जहां ट्रैक्टर एमपी 66, 3680 के चालक अपना नाम संतोष कुमार पनिका पिता रामसेवक पनिका उम्र 27 वर्ष निवासी दार थाना चितरंगी हाल बनौली चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर बताया तथा वाहन चालक एमपी 66 2368 का चालक धर्मेन्द्र खैरवार पिता जयश्री प्रसाद खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी हर्रई पूर्व तथा दोनों चालकों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर उक्त दोनों ट्रैक्टरों मय खनिज बोल्डर के जप्त किया गया एवं जप्तशुदा ट्रैक्टर को लेकर वापस चौकी आये तथा चौकी पर पृथक-पृथक धारा 303(2) 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्रआर कुनाल सिंह, सुनील मिश्रा, आर दीपक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment