6 वर्ष से फरार दो अलग-अलग आरोपी वारंटी गिरफ्तार
सिंगरौली 5 मार्च। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जुवाड़ी निवासी 6 वर्षो से फरार एक स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार की है।
विंध्यनगर थाना प्रभारी टीआई अर्चना द्विवेदी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिजली चोरी करने वाला 6 वर्षो से फरार आरोपी स्थाई वारंटी विजय शाह पिता महादेव शाह उम्र 33 वर्ष निवासी जुवाड़ी का काफी समय से लुक-छिपकर रह रहा था। जिसके संबंध में सूचना मिली की सेमराबाबा के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विंध्यनगर टीआई ने शीघ्र एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। साथ ही आरोपी अमित साकेत पिता शिवबचन साकेत निवासी गहिलगढ़ पूर्व थाना विन्ध्यनगर जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा धोखाधड़ी एवं अवैध हथियार लेकर आमलोगों को डराने -धमकाने के अलग-अलग तीन प्रकरणों में तीन गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार लुक-छिपकर रह रहा था। जिसे विन्ध्यनगर कस्बा से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है और न्यायालय के आदेश से जिला जेल दाखिल किया गया। थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा कहा गया कि आगे भी इसी तरह की शख्त कार्यवाही आरोपियों, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर प्रआर मुनेन्द्र राणा, विजय खरे, हेमराज पटेल, आरक्षक भोले लोधी, समीर धुर्वे सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।