---Advertisement---

12 घंटे में दो सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

12 घंटे में दो सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
तेलदह एवं मोरवा में सड़क हादसे में दो की गई जान, कचनी में टै्रक्टर से युवक गंभीर रूप से घायल
बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में कोलवाहन से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वही मोरवा में भी सड़क दुर्घटना में एक युवक काल के गाल में समा गया तो कचनी में टै्रक्टर ने बाईक सवार को टक्कर मारकर लहुलुहान कर दिया। शुक्रवार का दिन हादसे का रहा।
बता दें कि जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम तेलदह में बाइक सवार अंजनी साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम धौड़र सड़क किनारे खड़े कोल वाहन से जा टकराया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद करीब 1 घंटे तक वहां जाम की स्थिति रही। बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा ने घटना स्थल पहुंचकर परिजनों भड़ास पढ़ते हुए शासन द्वारा उचित मदद का भरोसा दिलाकर स्थिति को संभालते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया जिसके बाद जाम खुला। वहीं गुरुवार देर शाम मोरवा थाना क्षेत्र के शुक्ला मोड़ समीप 19 वर्षीय संजय गुप्ता पिता जवाहर गुप्ता सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बात से गुस्साए परिजन समेत स्थानीय लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मोरवा-जयंत एवं मोरवा-बरगवां का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। घटना के बाद पार्षद शेखर सिंह, आशीष गुप्ता समेत विनोद कुर्वंशी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। जिससे प्रदर्शनकारियों की भीड़ और बढ़ती चली गई। इसके बाद तहसीलदार अभिषेक यादव, मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर परिहार, गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए उचित मुआवजे के साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उन्हें शांत कराया।
सड़के हो रही लहुलुहान, कब बनेगी फोरलेन
परसौना से बरगवां और परसौना से रजमिलान सड़क मार्ग को फोरलेन की मांग लगातार जारी है। आम जनता के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिकों ने मांग कर रहे हैं कि डीएमएफ फण्ड से उक्त मार्ग को फोरलेन बनाया जाये। लगातार उक्त मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। आये दिन सड़के लाल हो रही हैं। घरों के चिराग बूझ रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन व जनप्रतिनिधि गंभीर नही दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ वजह यह बताई जा रही है कि सड़क मार्ग चौड़ीकरण न होने के वजह से कोलवाहनों के द्वारा कुचला जा रहा है। कोलवाहनों के चलते सड़क पर जगह छोटे वाहनों व राहगीरों के नही बच रही है। यही वजह है कि आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ट्रैक्टर ने बाईक सवार को मारी टक्कर
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कचनी पावर टे्रक टै्रक्टर एजेंसी के समीपी शुक्रवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे एजेंसी के समीप एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। अचानक ट्रैक्टर सड़क के किनारे से चालक स्टार्ट कर चलने लगा तो पीछे की तरफ से बैढ़न की ओर से जा रहा बाईक सवार एवं ट्रैक्टर की टाली से जा टकराया। जिससे बाईक सवार युवक की सिर और माथे पर गंभीर चोट आई और सड़क पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा। कुछ देर तक तो लगा कि जान चली गई। किसी तरीके से भीड़ इकठ्ठा हुई। तत्काल एम्बुलेंस को फोन लगाया गया। कुछ लोगों ने तत्काल दूसरे वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर ले गये। युवक की पहचान नही हो पाई थी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment