सिंगरौली नौडिहवा चौकी पुलिस ने रेत की चोरी कर रहे ट्रैक्टर को शासकीय हाई स्कूल बड़रम के मुख्य मार्ग के पास से दबिश देते हुये ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी उदय चन्द करिहार एवं चौक ी की पुलिस ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को पुलिस चौकी नौडिहवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बड़रम सोन नदी घाट तरफ से एक आयसर कंपनी ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड कर खैडार तरफ ले जा रहा है। सूचना तस्दीक जैसे ही पुलिस स्टाप ग्राम बड़रम शासकीय स्कूल के पास मेन रोड पर पहुंचा तो एक आयसर कंपनी का ट्रैक्टर चालक ट्राली में रेत लोड लिये दिखाए। जो पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मय ट्राली रोत लोड को छोड़कर मौके से भाग गया। जो ट्रैक्टर को चेक किया गया। जहां ट्रैक्टर नीले रंग का बिना नंबर ट्राली में रेत लोड किये हुए पाया गया। जिसे मौके से जप्त कर पुलिस स्टाप के द्वारा चलाकर पुलिस चौकी नौडिहवा लाया गया। जिसे सुरक्षार्थ चौकी परिसर में खड़ा कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, चौकी प्रभारी नौडिहवा उदय चन्द्र करिहार, सउनि रमेश साकेत, प्रआर फूल सिंह, धरिन्द्र पटेल, आर सहजानंद सिंह, राजेश मिश्रा, राजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
बड़रम में रेत की चोरी करते ट्रैक्टर जप्त नौडिहवा चौकी पुलिस की कार्रवाई
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com