ऊर्जाधानी में शीतलहर का टॉर्चर
शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड, अलाव बना है सहारा
जिले में शीतलहर के टॉर्चर ने सब को हलाकान कर दिया है। आलम यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। वही आज दिन गुरूवार को भी ग्रामीण अंचलो में सूर्य देवता के दर्शन नही हुये। जिसके चलते लोग ठण्ड से कांपते रहे।
दरअसल जिले में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पूरे दिन शीतलहर के चलने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। आज दिन गुरूवार को ग्रामीण अंचलो में सूर्य देवता के दर्शन नही हुई और दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया हुआ रहा। इधर शहरी क्षेत्र में दोपहर के बाद सूर्य देवता लुकाछुपी का खेल खेलते रहे। शीतलहर के आगे सूर्य का ताप भी कमजोर पड़ गया था। वही शाम ढलते ही शीतलहर के आगे लोगबाग बेवश नजर आ रहे थे। शहरी क्षेत्र बैढ़न समेत अन्य स्थानों पर जगह-जगह अलाव ही लोगों के लिए सहारा बना हुआ है। यही हाल ग्रामीण अंचलो का है। यहां का तापमान न्यूनतम 4 से 5 डिग्री तक पहुंचा है। ग्रामीण अंचलों में ठण्ड से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगे आने वाले दिनों में धूप तेज होगी। लेकिन ठण्ड अभी पड़ेगी।
ऊर्जाधानी में शीतलहर का टॉर्चर
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com