---Advertisement---

मोरवा रामाधीन वैश्य के घर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मोरवा रामाधीन वैश्य के घर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन

सिंगरौली जिले के मोरवा बूढ़ी माई मंदिर रोड पजरेह बस्ती झुमरिया टोला वार्ड क्रमांक 7 में रामाधीन वैश्य एवं श्रीमती गेनमती के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया गया है जहां पंडित पुष्पेंद्र महाराज जी श्रीधाम वृंदावन के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है लोग श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते हुए आनंदित दिखे 28.11.2024 गुरुवार को कलश यात्रा एवं बेदी पूजा सुखदेव जन्म से कथा प्रारंभ की गई शुक्रवार को देव जन्म एवं ज्ञान कथा, शनिवार को ज्ञान कथा बावन अवतार, रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव, सोमवार को बाल लीला एवं नंद उत्सव, मंगलवार को रुक्मणी विवाह उत्सव, बुधवार को सुदामा चरित्र एवं हवन, गुरुवार को भंडारा, शुक्रवार को कलश विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है श्रीमद् भागवत कथा में आए श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यवस्थाओं में राधेश्याम वैश्य ,भगवान दास वैश्य मंडल मंत्री भाजपा सिंगरौली, कृष्ण कुमार वैश्य, अंबिका प्रसाद वैश्य, अमरेश वेश्य सभापति वैश्य, हरिश्चंद्र वैश्य ,सरयू प्रसाद वैश्य पुजारी बूढ़ी माई मंदिर के द्वारा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में पूरा सहयोग किया जा रहा है साथ ही घर की महिलाएं भी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के साथ-साथ व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में पूरा सहयोग कर रही है माना जाता है की श्रीमद् भागवत कथा का जो भी भक्त सात दिवस तक सच्चे मन से श्रवण करता है उसे साक्षात मोक्ष की प्राप्ति होती है आज सिंगरौली के पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment