---Advertisement---

देश प्रेम एवं राष्ट्र हित की भावना को जगाने तिरंगा यात्रा कल: मनोरमा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

देश प्रेम एवं राष्ट्र हित की भावना को जगाने तिरंगा यात्रा कल: मनोरमा
स्वतंत्र समाज सेवा समिति 13 को करेगी तिरंगा यात्रा का आगाज
 जिला मुख्यालय बैढ़न में आज स्वतंत्र समाज सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता कर तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
स्वतंत्र समाज सेवा समिति के बैनर तले आगामी 13 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित अटल सामुदायिक भवन से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी । इस यात्रा को सफल बनाने के लिए राजनैतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों का कार्यक्रम में आह्वान किया गया है । यात्रा अम्बेडकर चौराहे से होते हुए मस्जिद तिराहा के बाद विन्ध्यनगर इंद्रा चौक होते हुए एसपी कार्यालय परिसर में मौजूद शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाना है। गौरतलब है कि शहीदों सहित देश के सम्मान में हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन किया जा रहा है । स्वतंत्र समाज सेवा समिति ने सभी से अपील की है कि देश की आन बान और शान तिरंगा झंडा सम्मान हाथों में लिया जाए किसी भी तरह से राष्ट्र ध्वज फेंक कर तिरस्कार न करें। यदि ऐसा कहीं है तो सम्मान के साथ तिरंगे को उठाया जाए। जहां पर स्वतंत्र समाज सेवा समिति की अध्यक्ष सीए मनोरमा शाहवाल ने कहा कि देश प्रेम एवं राष्ट्र हित की भावना को जगाने के उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वही इस दौरान समिति के संरक्षक संजीव अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा की रूपरेखा की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में यात्रा प्रभारी अशोक शाह , सह समन्वयक अक्षय शाह, समन्वयक बृजेश जायसवाल, सह यात्रा प्रभारी अशीष शुक्ला, अनिल शाह, राजेश रुद्रम, आशीष एवं सोनू सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment