---Advertisement---

108MP Camera के साथ लॉन्च हुआ यह स्टाइलिश स्मार्टफोन, ग्लोबल मार्केट में हुई धाकड़ एंट्री

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

हुआवई ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में अपनी ‘नोवा 13’ सीरीज ग्लोबली लॉन्च की थी जिसमें Huawei Nova 13 और Huawei Nova 13 Pro लाए गए थे। वहीं आज कंपनी ने इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन Huawei Nova 13i भी मार्केट में पेश कर दिया है। यह मोबाइल फोन मैक्सिको में लॉन्च हुआ है जो Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ आया है। नए हुआवई नोवा 13आई की पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Huawei Nova 13i स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ FHD+ 90Hz Screen
  • Qualcomm Snapdragon 680
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Back Camera
  • 8MP Front Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 40W SuperCharge Turbo 2.0
  • डिस्प्ले : हुआवई नोवा 13आई स्मार्टफोन 1080 × 2388 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 270हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 16.7मिलियन कलर आउटपुट प्रदान करती है।

    परफॉर्मेंस : यह नया हुआवई स्मार्टफोन एंड्रॉयड आधारित EMUI 14.2 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.9GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

    मेमोरी : ग्लोबल मार्केट में Huawei Nova 13i स्मार्टफोन 8जीबी रैम पर पेश किया गया है। यह मोबाइल मैक्सिको में 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज के दो मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बताते चलें कि इंडियन मार्केट में यह हुआवई मोबाइल लॉन्च नहीं होगा।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह हुआवई फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए Huawei Nova 13i स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन में 40वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

    अन्य : हुआवई नोवा 13आई स्मार्टफोन NFC सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz वाईफाई और Bluetooth 5.0 मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

  • Huawei Nova 13i प्राइस

    हुआवई नोवा 13आई स्मार्टफोन का 256जीबी वेरिएंट मैक्सिकन वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस मोबाइल की कीमत MXN 5,999 बताई गई है जो इंडियन करंसी अनुसार 25,100 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Blue और White कलर में लॉन्च किया गया है।

  •  
Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment