सिंगरौली 21 नवम्बर। तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे आज दिन गुरुवार को देर शाम जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के हालातो का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश की पंचायत राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रामनिवास शाह, विश्वामित्र पाठक, राजेन्द्र मेश्राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय खनन मंत्री सतीश चन्द्र दुबे सबसे पहले जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल की साफ -सफाई और व्यवस्था को देखकर कहा कि मैं कई जिलों का भ्रमण किया। लेकिन ऐसा व्यवस्थित अस्पताल नहीं देखा हॅू। गौरतलब है कि केंद्रीय खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे जिले में डीएमएफ फण्ड से हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। खनन मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए डीएमएफ फण्ड से हुए निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने डीएमएफ जरहा में स्थापित कोदो-कुटकी प्रसंस्करण इकाई, सरकारी स्कूल गढ़हरा सहित गनियारी पहुंच निर्माण कार्यों का मुआयना किया। वहीं देर शाम जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंच सबसे पहले जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड, सीटी स्कैन मशीन, एसएनसीयू वार्ड, एमआरआई जांच केंद्र सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह को स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैं कई जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण किया। लेकिन जो व्यवस्था सिंगरौली में दिखी वह कहीं और नहीं दिखी। इस दौरान ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, खनिज जिला अधिकारी एके राये, सीएमएचओ डॉ. एनके जैन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
…काश ऐसे ही आते रहते माननीय
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर आज दिन गुरुवार की शाम 6 बजे इस तरह से सजा हुआ था की लग रहा था कि कहीं बड़े शहर की प्राइवेट हॉस्पिटल में आ गए है। मुख्य गेट के अंदर पार्किंग व्यवस्था में वाहन खड़े मिले। प्रवेश द्वार के अंदर डॉक्टरों की टोकन मशीन चलती हुई मिली। सभी डॉक्टर, नर्सिंग आफिसर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी में मुस्तैद थे। गेट के बाहर पान-गुटखा के दाग-धब्बे साफ मिले। साथ ही समय सारणी गायनी वार्ड के बाहर महिलाओं को कौन सी सुविधा मिलनी चाहिए। एलईडी डिसप्ल चालू हात में होकर से जगमगा रहे थे। चिकित्सकों के कमरे खुले हुए थे। सभी चिकित्सक अपने-अपने चेंबर में बैठे हुए थे। दवा का भी रूम खुला पाया गया। जो कई महीने से मरीज बिना चद्दर के बेड पर सो रहे थे सभी वार्डों में चद्दर आज ही बेड पर लगाए गए। यहां तक की जिस टेबल पर मरीज दवा रखते थे उस टेबल पर भी सफेद कभर लगा हुआ था। पूरा जिला चिकित्सालय चमचमा रहा था। सफाई व्यवस्था एकदम क्लीन रही। कहीं भी गंदगी नजर नहीं आ रही थी। कई मरीजों ने कहा काश इसी तरह कोई ना कोई माननीय आते रहे। जिससे जिला चिकित्सालय की व्यवस्था इसी तरह बनी रहे और अस्पताल इसी तरह चमचमाता रहे।
केंद्रीय मंत्री ने सिविल सर्जन की तारीफ
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने के पश्चात जब केंद्रीय खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर से बाहर निकले और अपने वाहन में बैठ गए तो सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह खनन मंत्री का अभिनंदन किया। खनन मंत्री ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को देखकर उत्साहित रहे और सिविल सर्जन को शाबाशी देते हुए जमकर तारीफ की। खनन मंत्री जिला चिकित्सालय की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सक, नर्स, अन्य स्टाफ की उपलब्धता देखा और मरीजो का इलाज होते देखा। साथ ही सभी वार्डो में जाकर मरीज का हाल-चाल जाना। चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाओं को देखकर खनन मंत्री काफी प्रसन्न हुए और जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन और उनकी टीम को बधाई दी।
मैं पहली बार इतनी व्यवस्थित सरकारी अस्पताल देखा हूॅ:सतीश केन्द्रीय खनन राज्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय एवं सह ट्रामा सेन्टर के इमरजेंसी-एसएनसीयू वार्ड का किया निरीक्षण
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com