rugged phone बनाने में माहिर टेक ब्रांड Ulefone ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2025 के मंच से तीन नए डिवाइस टेक मार्केट में पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Armor 34 Pro, Armor 33 Pro और Armor Mini 4 को लॉन्च किया गया है जो मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ आए हैं। इन फोंस की बॉडी तो स्ट्रांग है ही तथा साथ ही इनमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार दी गई हैं।
इस लेख में:
Rugged Phone
यह एक मजबूत rugged फोन है जो MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन प्राप्त है। जमीन पर गिरने तथा पत्थर से टकराने पर भी यह सुरक्षित रहता है। इस मोबाइल को IP68 और IP69K रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे पानी, धूल और कीचड़ में भी सुरक्षित रखता है। वहीं अधिक गर्मी तथा सदी के माहौल में भी यह रग्ड मोबाइल खराब नहीं होगा तथा बिल्कुल सही काम करेगा।
Ulefone Armor 34 Pro
आर्मर 34 प्रो की दूसरी सबसे बड़ी यूएसपी फोन में मौजूद ताकतवर बैटरी है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 25,500mAh बैटरी दी गई है। कह सकते हैं कि यह फोन नहीं बल्कि पूरी इन्वर्टर है! वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने में ज्यादा समय ना लगे, इसके लिए कंपनी ने 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.95-इंच का 1080p LCD डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह फोन फोन Android 14 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए MediaTek 7300 5G चिपसेट दिया गया है। यह रग्ड 5जी फोन 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज सपोर्ट करता है।
यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 64MP नाइट विजन कैमरा मौजूद है। इस फोन की एक खासियत यह है कि इसमें 150 ल्यूमेन ब्राइटनेस वाला इनबिल्ट मोबाइल प्रोजेक्टर लगा है जिसके साथ 1,200 ल्यूमेन की क्षमता वाली तगड़ी LED फ्लैशलाइट मिलती है। यानी अंधेरी रात में भी यह आपका साथ निभाएगा।
Ulefone Armor 33 Pro
यह मोबाइल Armor 34 Pro जैसा ही है, लेकिन इसमें प्रोजेक्टर और LED फ्लैशलाइट की जगह रियर पैनल पर 3.4-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन लगाई है। वहीं इस मोबाइल में दमदार आवाज वाला 118dB लाउडस्पीकर दिया गया है। इस फोन में भी 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 25,500एमएएच बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज के बाद लंबा साथ निभाती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह रग्ड स्मार्टफोन मीडियाटेक के ही Dimensity 7300X 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इस मोबाइल में भी 12GB रैम + 512GB स्टोरेज दी गई है। इसका कैमरा डिपार्टमेंट आर्मर 34 प्रो फोन जैसा ही है। वहीं फोन में 6.95-इंच 1080p स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करती है।
Ulefone Armor Mini 4
यह बटन वाला मोबाइल है जिसे आर्मर सीरीज के अन्य फोंस की ही तरह सॉलिड बॉडी पर पेश किया गया है। यह rugged feature phone 64MB RAM के साथ लाया गया है जिसमें 128MB स्टोरेज मिलती है। इस फोन 2.8-इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो TFT पैनल पर बनी है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस कीपैड फोन में 2,100mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में हैंड्स-फ्री FM रेडियो और 4G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। बताते चलें कि इन तीनों फोन का प्राइस आने वाले दिनों में अनाउंस होगा।