बंधौरा में कंपनी के सुरक्षागार्डो एवं ग्रामीणों में हुई जमकर मारपीट
दोबारा मुआवजा लेने के चक्कर में बिगड़ी बात
पुलिस चौकी बंधौरा के समीपी अडाणी पावर बाउंड्री परिसर के अन्दर दोबारा मुआवजा लेने के चक्कर में आज विस्थापित ग्रामीणों एवं कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर लाठी-डंडे व पत्थर चले। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी व कुछ ग्रामीण भी घायल हुये।
दरअसल अडाणी पावर कंपनी गढ़ाखाड़ बंधौरा के परिसर में कुछ लोगों ने जबरन दोबारा मकान बना दिया था। उसे खाली कराने के बाद कंपनी अपना कामकाज करा रही थी कि आज दर्जनों ग्रामीण विस्थापित लामबंद होकर परिसर के अन्दर घुस कार्य को रोकते हुये ईटे-पत्थर से प्राईवेट सुरक्षागार्डो पर हमला बोल दिये। ताबड़तोड़ चले इस पत्थरबाजी से कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वही सुरक्षाक र्मियों ने भी ग्रामीणों की धुलाई कर दी है। हालांकि इस मामले में बंधौरा पुलिस अंजान बनी हुई है।
बंधौरा में कंपनी के सुरक्षागार्डो एवं ग्रामीणों में हुई जमकर मारपीट
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com