---Advertisement---

सड़क से पानी निकासी के लिए नही है व्यवस्था, बरसात का घरो में भरता है पानी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मामला नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 9 का है, वार्डवासी हैं परेशान,डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण में भी गड़बड़झाला

सरई  स्थानीय नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 हट्टा के रहवासी सड़क में पानी के निकासी न होने से इतने परेशान हैं कि बरसात के समय उनके घरो में पानी भरे रहने का डर लगा रहता है और घरो में पानी जमा भी हो जाता है। पुलिया पाईप के अभाव में यह समस्या निर्मित है।
आलम यह है कि वार्ड क्रमांक 9 हट्टा में बरसात में ग्रामीणों के घर में पानी भर जाता है। जहां पाइप लगाया गया भी है तो सही तरीके से न लगाने के कारण धरातल स्थल से नीचे पाइप दब गई है । जिससे पानी का निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। बीते बरसात में दादू लाल सिंह के घर तक पानी भर जाने से रोड को खोदकर पानी निकल गया। जिससे उनका घर बचा। वही आरोप है कि डीबीएम रोड का ठेकेदार द्वारा प्राकलन के मुताबिक नहीं कराया गया है एवं रोड पर गिट्टी देखने को मिल रही है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रहा है एवं उसे गिट्टी वाले रोड में बाइक चालक फिसल कर गिर भी रहे हैं।
इनका कहना:-
हमारा घर रोड के अन्दर पड़ता है और उसका बाहर रोड है। इसलिए जहां चाहिए पुलिया पाईप वहां नही लगाया और ना ही पूछा। जहां नही चाहिए वहां पुलिया पाईप लगा दिया और ना ही पूछा।
लालजी सिंह, निवासी हट्टा
इनका कहना:-
डब्ल्यूबीएम सड़क नगर परिषद द्वारा बनाई गई इस सड़क में पुलिया पाईप न लगने से बरसात का पानी घर में घुसने लगा और घर में पानी न घुसे इसलिए हम लोग नाली खोद दिये जिससे पानी घर में न घुसे और सारा पानी बाहर चला जाये।
जगत सिंह, निवासी हट्टा
इनका कहना:-
बरसात में पानी निकलने का रास्ता यही है। जिससे बरसात का सारा पानी घर में घुसने लगता है। यदि यहां पुलिया पाईप लग जाये तो बरसात का पानी घर में नही घुसेगा और सारा पानी पुलिया पाईप के द्वारा बाहर चला जाएगा।
दादूलाल सिंह , निवासी हट्टा

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment