सिंगरौली 3 जनवरी। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी तिराहा के एनसीएल मार्ग के दुकानों के सामने ननि के साफाईकर्मी झाडू लगाना एक सप्ताह से भूल गये हैं।
यहां के कई दुकानदारों ने बताया कि ननि के सफाई कर्मी करीब एक सप्ताह से उक्त तिराहा के एनसीएल मार्ग में स्थित दुकानों के सामने व आसपास झाडू नही लगाया जा रहा है। यहां के दुकानदार एक सप्ताह से परेशान है और झाडू स्वयं लगाने के लिए मजबूर हैं। व्यापारियों ने यह भी बताया कि इस बारे में कई ननि के सफाई कर्मियों से कहा भी गया। लेकिन वें झाडू लगाने में टालमटोल किया जा रहा है। यहां के दुकानदारों ने महापौर, नपानि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुये बिलौंजी तिराहा के दुकानों के साफ-सफाई कराये जाने की मांग की है।
बिलौंजी तिराहा के आसपास नही लगता झाडू कई व्यापारियों ने की है शिकायत, एक सप्ताह से बनी है समस्या..
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com