क्षेत्र के कई सड़कों पर अघोषित खलिहान दुर्घटनाओं की बढ़ रही आशंका
चितरंगी एसडीएम का आदेश बेअसर , संंबंधित हल्का पटवारी भी बेपरवाह
क्षेत्र के कई सड़को पर धड़ल्ले के साथ धान की गहाई के लिए अघोषित के लिए कई किसानों ने खलिहान बना लिया है। जहां आये दिन दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।
पिछले माह नवभारत के खबर पर एसडीएम ने सभी हल्का पटवारियों को निर्देशित किया था कि क्षेत्र के किसी भी सड़को पर खलिहान बनाता है तो उसके खिलाफ प्रतिवेदन दें। इसके लिए एसडीएम ने सख्त तरीके से निर्देश दिया था। किन्तु एसडीएम के निर्देश का कितना पालन हुआ इसका जीता जागता उदाहरण चितरंगी, नौगई, बूढ़ाडोल एवं सजहवा मार्ग का है। जहां सड़को पर ही कई जगह अघोषित खलिहान बने हुये हैं। जहां बड़े वाहनों के आवाजाही में परेशानियां होती हैं। वही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। फिर भी प्रशासन की नजर इन सड़क पर अघोषित रूप से सड़को पर बनी खलिहान नही पड़ रही हैं और न ही हल्का पटवारी एसडीएम के आदेश को गंभीरता से ले रहे हैं। फिलहाल ऐसे गंभीर मामले में चितरंगी का प्रशासन कितना सक्रिय है। एसडीएम के सख्त निर्देश के बावजूद हल्का पटवारी गंभीर नजर नही आ रहे हैं। यहां के प्रबुद्धजन नागरिकों ने कलेक्टर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
क्षेत्र के कई सड़कों पर अघोषित खलिहान दुर्घटनाओं की बढ़ रही आशंका
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com