---Advertisement---

सूने मकान में 4 लाख कैश समेत 70 लाख की चोरी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सूने मकान में 4 लाख कैश समेत 70 लाख की चोरी
एफआईआर में पुलिस कैश को 80 व सोने-चॉदी को साधारण चोरी मानकर लीपापोती करने में जुटी, कोतवाली के समीपी बिलौंजी की घटना
कोतवाली क्षेत्र में चोरों आतंक फिर से शुरू हो गया है। आलम यह है कि इन दिनों सक्रिय चोर रहवासियों के साथ-साथ पुलिस को भी नाक में दम कर दिया है। बीती रात बिलौंजी स्थित एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर आलमारी में रखे 4 लाख कैश एवं करीब 70 लाख कीमत के बहुमूल्य सोने, चॉदी, हीरे के जेवरात को पार कर दिया। वही कोतवाली पुलिस उक्त सनसनी खेज लाखों रूपये चोरी के मामले में लीपापोती करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। एफआईआर में केवल 80 हजार कैश व सोने-चॉदी के कीमतों का उल्लेख नही की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात को वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी में सूने मकान में चोरों ने चोरी की घटा को अंजाम दिया है। सीधी निवासी फरियादिया रचना सिंह पत्नी अमित सिंह चौहान उम्र 34 वर्ष ने बताया की वह अपने घर के समीपी पचखोरा माईके चली गई थी और उसके सास-ससुर चार दिन पूर्व बड़ोदरा चले गए थे। बिलौजी स्थित मकान में ताला बंद था। बीती रात को अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। जहां चोरों ने घर के अंदर आलमारी में रखे कैश 4 लाख के साथ एक सोने व एक डायमंड का मंगलसूत्र, दो सोने की चैन, एक सोने का सिंगल लॉकेट, एक काले मोती सोने का लाकेट, चांदी की कटोरी, चम्मच, गिलास, एक-एक सोने का छोटा कंगन, दो सोने का हार, मटरमाला, सोने का बैरवा, दो डायमंड की अंगूठी, 6 सोने की अंगूठी, एक नवरत्न का लाकेट व अंगूठी व कान के टाप्स अन्य जेवरातों को पर कर दिया। पीड़िता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट आज दिन शुक्रवार की अल सुबह पड़ोसियों ने घर के गेट का ताला टूटते देख फोन पर बताया। माईके से तत्काल अपने घर पहुंची तो बिखरा हुआ सामान देख कर हैरान हो गई और इस बीच सभी सोन-चॉदी, हीरे के जेवरात व 4 लाख कैश गायब था। पीड़िता अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंच लिखित घटना की सूचना दी। हालांकि आरोप लगने लगा है कि कोतवाली बैढ़न पुलिस उक्त चोरी की घटना में लिपापोती करने हर संभव प्रयास कर रही है। ताकि इस सनसनीखेज चोरी के श्रेणी में उक्त घटना शामिल न होने पाए। नही तो इसका असर पुलिस अधिकारी भी सवालों के लपेटे में आएंगे।
००००००
बाक्स
कुवैत में है पीड़िता का पति
जानकारी के अनुसार रचना सिंह के पति अमित सिंह कुवैत में एक पेट्रोलियम कंपनी में किसी वरिष्ट पद पर कार्यरत हंै और अपने कमाई के हिस्से से लाखों रूपये कीमत के सोन-चॉदी के जेवरात खरीदा था। लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने घर में धावा बोलकर लाखों की चोरी को पार कर पुलिस के नाईट गस्त पर तरह-तरह के सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही जिले में चोरियों के पता-साजी के लिए एसआईटी भी गठित है। आरोप है कि एसआईटी का कार्य केवल कागती घोड़ा की तरह दौड़ रहा है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment